पुणे न्यूज डेस्क: पुणे के बावधन इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार की दोपहर की है। मृतका का नाम मनीषा प्रकाश जाधव है और आरोपी पति प्रकाश जाधव को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
प्रकाश और मनीषा के बीच पिछले कुछ समय से एक फ्लैट खरीदने को लेकर विवाद चल रहा था। साथ ही, परिवार में आर्थिक तंगी भी थी। प्रकाश की हाल ही में स्कूल बस की नौकरी चली गई थी, जिसके बाद वह कभी रिक्शा चलाकर तो कभी मजदूरी करके घर चला रहा था। आए दिन पति-पत्नी के बीच छोटे-छोटे झगड़े होते रहते थे।
मंगलवार को एक झगड़े के बाद प्रकाश ने गुस्से में आकर मनीषा की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। हत्या के बाद वह पत्नी के शव के पास कुछ देर बैठा रहा। जब बड़ा बेटा घर लौटा और दरवाजा खटखटाया तो पहले दरवाजा नहीं खोला गया, लेकिन बाद में जब खोला, तो मनीषा बेहोश हालत में बिस्तर पर पड़ी थी।
बेटे ने जब एंबुलेंस बुलाने को कहा, तो प्रकाश मौके से भाग निकला। बेटे की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का मुआयना किया और सोलापुर की ओर भाग रहे प्रकाश जाधव को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।